
– कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
बलौदाबाजार, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग अधिकारियो की बैठक लेकर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने मातृ-शिशु स्वास्थ्य से लेकर टीबी व मलेरिया नियंत्रण तक हर बिंदु पर गहन चर्चा कर कम प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये।
कलेक्टर दीपक सोनी ने विभागीय आंकड़ों की समीक्षा करते हुए कई ब्लॉकों के कमजोर प्रदर्शन पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रेजेंटेशन में प्रगति दिखाना पर्याप्त नहीं सुधार जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए।उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक बीएमओ साप्ताहिक समीक्षा बैठक करें। फील्ड विजिट को नियमित और प्रमाणिक बनाएं।कम प्रदर्शन करने वाले संस्थानों को तीन सप्ताह में सुधार रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। डेटा की पारदर्शिता और समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाए।सेवा गुणवत्ता, उपस्थिति और जवाबदेही पर कड़ा अनुशासन लागू किया जाए।
कलेक्टर ने मातृ स्वास्थ्य क़े सम्बन्ध में संस्थागत प्रसव दर, एएनसी कवरेज, हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी की पहचान एवं रेफरल मैनेजमेंट की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी गर्भवती महिला जोखिम में न रहे और हर डिलीवरी पॉइंट पूरी तरह कार्यशील रहे।शिशु स्वास्थ्य क़े सम्बन्ध में पूर्ण टीकाकरण, नवजात मृत्यु दर,कार्यप्रणाली और हाई-रिस्क शिशुओं के फॉलो-अप की स्थिति पर चर्चा की। आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण हेतु पात्र परिवारों तक योजना का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम क़े तहत नोटिफिकेशन, निक्षय पोषण योजना भुगतान, प्राइवेट सेक्टर की सहभागिता और केस-फॉलो-अप पर समीक्षा की गई। मलेरिया नियंत्रण हेतु टेस्टिंग रेट, सर्विलांस, दवा वितरण एवं जागरूकता गतिविधियों पर चर्चा की।
बैठक में सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार अवस्थी, सिविल सर्जन डॉ. अशोक वर्मा, डीपीएम सृष्टि मिश्रा सहित सभी नोडल अधिकारी, जिला कंसल्टेंट, बीएमओ, बीपीएम, बीडीएम, बीईटीओ तथा सभी पीएचसी प्रभारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर