Chhattisgarh

बलौदाबाजार : कलेक्टर ने अधिकारी -कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता शपथ

अधिकारी -कर्मचारी स्वच्छता की शपथ लेते

बलौदाबाजार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का बुधवार 17 सितंबर को जिले में विविध आयोजन के साथ शुभारंभ हुआ। कलेक्टर दीपक सोनी ने कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित श्रमदान एवं स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

कलेक्टर सोनी ने कहा कि, 17 सितम्बर को हर वर्ष स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक यह अभियान स्वच्छोत्सव थीम पर आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान सभी कार्यालयों में साफ -सफाई अभियान चलाएं। पुराने फाईलों, अनुपयोगी सामग्री आदि का नष्टीकरण करें। इसी तरह यदि 15 वर्ष पुराने शासकीय वाहन है उसे स्क्रैप करने की कार्यवाही करें।अभियान के तहत 15 दिन तक सभी विभाग स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित करें।

बताया गया कि, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसमें कार्यलयों की सफाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छता ही सेवा रैली, नुक्कड़ नाटक, प्लास्टिक मुक्त ग्राम अभियान, सामुदायिक जीरो वेस्ट इवेंट, स्वच्छता चौपाल, एक दिन एक घण्टा एक साथ,स्वच्छता साइकिल रैली शामिल है।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर निशा नेताम मड़ावी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top