Uttar Pradesh

बलिया : हल्दी हाेगा जिले का नया नगर पंचायत

हल्दी गांव के नगर पंचायत का नक्शा

बलिया, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी ने नगर पंचायत हल्दी को नया नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव शासन काे भेजा है। शासन से स्वीकृति मिलते ही जिले में एक और नगर पंचायत आकार ले लेगा। फिलहाल हल्दी गांव की आबादी 26 हजार है।

हल्दी जिले के बड़े गांवों में शुमार है।

इसे नगर पंचायत बनाए जाने की मांग वर्षों से हो रही थी। इसका क्षेत्रफल 1693.572 हेक्टेयर है। जबकि आबादी 26 हजार 101 है। गांव की बड़ी आबादी को देखते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पहल के बाद जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने ग्रामसभा हल्दी को नगर पंचायत का दर्जा दिलाये जाने के लिए नगर विकास विभाग को प्रस्ताव प्रेषित किया है। नवसृजित नगर पंचायत हल्दी में राजस्व ग्राम हल्दी, चौबेबेल गंगबरार, चौबेबेल, भरसौता, बन्धुचक, सुल्तानपुर, ननदपुर, परसिया, कपूरपाह जिसमें पांच ग्रामसभा हल्दी, भरसौता, सुल्तानपुर, नन्दपुर व परसिया सम्मिलित है।

इसकी जानकारी देते हुए एडीएम त्रिभुवन ने बताया कि ग्रामसभा हल्दी को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त होने से सड़क, नाला-नाली, साफ-सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था, जल संयोजन, सौन्दर्यीकरण, पार्क व्यवस्था आदि सुविधाओं में वृद्धि होगी। हल्दी को नगर पंचायत बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे जाने की खबर से गांव के लोगों में खुशी की लहर है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top