Uttar Pradesh

बलिया : कार्तिक पूर्णिमा स्नान से लगेगा ददरी मेला

ददरी मेला का दृश्य

बलिया, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले की ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक पहचान ददरी मेला का शुभारम्भ चार नवम्बर को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अगले दिन यानी पांच नवम्बर से होगा। 30 नवम्बर तक आयोजित होने वाले ददरी मेले की तैयारियां जिला प्रशासन शुरू कर चुका है।

परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने शुक्रवार को ददरी मेला की डॉक्यूमेंट्री फिल्म लॉन्च किया है।

उल्लेखनीय है कि ददरी मेला क्रांति वीरों की धरती बलिया की सुंदरतम और अमिट पहचान है। मां गंगा और पवित्र सरयू के संगम तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पांच लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं। यह स्नान इस बार चार नवंबर को होगा। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद ददरी मेला लगता है जिसमें 50 लाख से अधिक मेलार्थी प्रतिभाग करते हैं। अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि इस बार पांच नवंबर से 30 नवंबर तक ददरी मेला लगेगा। ददरी मेला के ऐतिहासिक भारतेंदु मंच ददरी पर कवि सम्मलेन समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मेले में होने वाली आय में वृद्धि, सहयोग और सहभागिता हेतु ददरी मेला की ऐतिहासिकता और पौराणिकता से प्रभावित होकर एक लाख रुपये अपने वेतन से दूंगा। ताकि चैरिटी सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) को प्रोत्साहन मिले। उन्होंने समाज सेवी और व्यवसायी वर्ग से ददरी मेला के आयोजन में अपना सहयोग देने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top