
फरीदाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस हाईकमान ने 11 साल बाद भंग जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के अध्यक्ष पद पर बलजीत कौशिक को नियुक्त किया है। पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज बलजीत की नियुक्ति की खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं ने उनके सेक्टर-9 कार्यालय पर ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ स्वागत किया।बलजीत कौशिक ने कांग्रेस हाईकमान सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सांसद व राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपीं है, उस वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर फरीदाबाद में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि बलजीत कौशिक की नियुक्ति में गांधी परिवार से उनके परिवार की नजदीकी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्हें कई बार अपने भाई आनंद कौशिक के साथ सोनिया गांधी से मुलाकात करते देखा गया है। वे प्रदेश कांग्रेस में महासचिव के पद पर रह चुके हैं और रोहतक के आब्जर्वर भी रहे हैं। नगर निगम चुनावों में भी उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई थीं। गौरतलब है कि वर्ष 1987 में कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष से कांग्रेस पार्टी में अपनी राजनैतिक पारी की शुरुआत करने वाले बलजीत कौशिक वर्ष 1990 से 1993 तक जिला युवा कांग्रेस में रहे। वहीं वर्ष 1993 से लेकर 1997 तक प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव, वर्ष 1998 से लेकर 2000 बलजीत कौशिक जिला कांग्रेस के महासचिव पद पर आसीन रहे और वर्ष 2000 से 2013 तक जिला उपाध्यक्ष रहे और वर्ष 2013 से वह प्रदेश महासचिव के पद पर आसीन थे। इसके अलावा बलजीत कौशिक कई जगहों का पर्यवेक्षक भी रह चुके है और विपक्ष में रहते हुए आमजन की आवाज को बुलंद करने के लिए धरने प्रदर्शन करते रहे हैं, जिसको लेकर उनके ऊपर कई बार मामले भी दर्ज हुए हैं।
—-
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
