

-शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की पुण्यतिथि पर आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा
देहरादून, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले आज़ाद हिंद फौज के मेजर दुर्गा मल्ल को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। इसमौके राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले मेजर दुर्गा मल्ल के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी गाथा आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देती रहेगी।
सोमवार को गढ़ी कैंट स्थित गोर्खाली सुधार सभागार में उत्तराखंड राज्य नेपाली भाषा समिति एवं अन्य संगठनों की ओर से आज़ाद हिंद फौज के शहीद मेजर दुर्गा मल्ल को उनकी 81वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मंत्री गणेश जोशी ने अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वे आज़ाद हिंद फ़ौज के पहले गोरखा सैनिक थे, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
उन्होंने बताया कि 1 जुलाई 1913 को डोईवाला (देहरादून) में जन्मे दुर्गा मल्ल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोरखा मिलिट्री मिडिल स्कूल (वर्तमान गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज) से प्राप्त की और बाद में आज़ाद हिंद फ़ौज की गुप्तचर शाखा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि 25 अगस्त 1944 को मेजर दुर्गा मल्ल दिल्ली की तिहाड़ जेल में मुस्कुराते हुए फांसी के फंदे पर झूल गए और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने लोगों से ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी करने और शहीदों के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों की ओर से देशभक्ति गीत की प्रस्तुतियां दीं। साथ ही, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों और लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आई दैवीय आपदा में दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए दाे मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर ऋषिकेश से विधायक और पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गोर्खाली सुधार सभा अध्यक्ष पदम सिंह थापा, नेपाली भाषा समिति के अध्यक्ष मधुसुदन शर्मा, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, दिनेश उपाध्याय, दीवान सिंह, पूजा शर्मा, मनोज क्षेत्री, पुष्पा क्षेत्री, माया थापा, मीनू क्षेत्री और सपना सहित कई लोग उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
