
कानपुर, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में परेड स्थित आईएमए बिल्डिंग परिसर में हुतात्मा दिवस के मौके पर बजरंग दल की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में सैकड़ों बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के तौर पर बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया उपस्थित हुए। यह जानकारी रविवार को विश्व हिन्दू परिषद कानपुर के प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख ओमेंद्र अवस्थी ने दी।
राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने बताया कि अयोध्या में बलिदान हुए कारसेवकों की स्मृति में हुतात्मा दिवस पर बजरंग दल के 175 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया है। काफ़ी जोश के साथ रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया है।
उन्होंने कहा कि बलिदानियों की स्मृति में रक्तदान ही सच्ची श्रद्धांजलि है। जिस संस्कृति ने हमें जन्म दिया, उसके लिए रक्तदान करना ही सच्ची देशभक्ति है। उन्होंने इसे “बलिदानियों के सम्मान और समाजसेवा का संगम” बताया। इस दाैरान कानपुर प्रांत मंत्री राजू पाेरवाल, नरेश महेश्वरी, अजीत राज, अमरनाथ, नरेश ताेमर आदि माैजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद