

धमतरी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । धमतरी जिले के नगर पंचायत मगरलोड में दशहरा का पर्व मनाया गया। इस दौरान नगर में भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई। इस बीच किसी बात को लेकर एक वर्ग समुदाय के नाबालिग लड़का का बजरंग दल के युवक के साथ विवाद हो गया। इस बीच नाबालिग ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर मगरलोड पुलिस मृतक के स्वजनों के आरोप पर बजरंग दल के रवि साहू, छत्रपाल साहू, लोमी चंद, विश्वजीत साहू और दुर्गेश साहू को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है, वह महाव्यापारी संघ के अध्यक्ष विश्वजीत साहू है, जो बजरंग दल के सदस्य भी है। बजरंग दल के सदस्यों की इस गिरफ्तारी के विरोध में महाव्यापारी संघ मगरलोड ने सात अक्टूबर को एक दिवसीय अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद ने बस स्टैंड पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन कर पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाकर निंदा किया है।
प्रदर्शनकारियों का यह भी आरोप है कि एक वर्ग समुदाय के लोगों के गलत बयान पर बजरंग दल के गिरफ्तार सदस्यों को जबरिया फंसाया जा रहा है, जो उचित नहीं है। ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने गिरफ्तार किए युवकों को तत्काल छोड़ने की मांग की है। उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर बजरंग दल व हिंदू परिषद हमेशा इसका विरोध करने की चेतावनी पुलिस प्रशासन को दिए है। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला महामंत्री, जिला सह मंत्री दीपक, जिला गौ सेवा प्रमुख टोकेश साहू, प्रखंड दीपक, भीम यादव, अजय साहू मुरलीधर जगत, चंद्रकांत, भारत भूषण, दीपचंद, कृष्ण कुमार, मैनसिंह हिरवानी, सनत साहू, हर्ष साहू, तिलक साहू, अभिषेक, लोकेश सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व हिंदू परिषद के सदस्य उपस्थित थे।
इस संबंध में एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि कानून के नियमानुसार पुलिस ने कार्रवाई की है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
