Uttar Pradesh

हुतात्मा दिवस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

रक्तदान करते बजरंग दल के कार्यकर्ता

बचाओ किसी के प्राण आओ करें रक्तदान

लखनऊ,02 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अयोध्या में कारसेवकों के बलिदान एवं संघर्ष की याद में हुतात्मा दिवस के अवसर पर रविवार को लखनऊ के बलरामपुर चिकित्सालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद अवध के प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बजरंग दल हर वर्ष बलिदान कारसेवकों की याद हुतात्मा दिवस के रूप में मनाते हैं। हम उनके बलिदान त्याग और संघर्ष को को कोटि कोटि नमन करते है और समाज के नागरिकों से भी आग्रह करते हैं कि बचाओ किसी के प्राण आओ करें रक्तदान वह भी इस भाव के साथ हर वर्ष एक यूनिट रक्त जरूर दान करे जिससे किसी न किसी के प्राण बचाए जा सकें ।

इस मौके पर प्रांत विशेष सम्पर्क प्रमुख विभव,बजरंग दल विभाग संयोजक विजय बजरंगी, जिला संगठन मंत्री समरेंद्र प्रताप सिंह, जिला मंत्री लखनऊ पश्चिम पंकज तिवारी, जिला संयोजक पश्चिम बजरंग दल यादवेंद्र, सेवा प्रमुख नीरज शर्मा, जितेंद्र राजपूत, शिवहरि, नवल शर्मा एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Uttar Pradesh

हुतात्मा दिवस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

रक्तदान करते बजरंग दल के कार्यकर्ता

बचाओ किसी के प्राण आओ करें रक्तदान

लखनऊ,02 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अयोध्या में कारसेवकों के बलिदान एवं संघर्ष की याद में हुतात्मा दिवस के अवसर पर रविवार को लखनऊ के बलरामपुर चिकित्सालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद अवध के प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बजरंग दल हर वर्ष बलिदान कारसेवकों की याद हुतात्मा दिवस के रूप में मनाते हैं। हम उनके बलिदान त्याग और संघर्ष को को कोटि कोटि नमन करते है और समाज के नागरिकों से भी आग्रह करते हैं कि बचाओ किसी के प्राण आओ करें रक्तदान वह भी इस भाव के साथ हर वर्ष एक यूनिट रक्त जरूर दान करे जिससे किसी न किसी के प्राण बचाए जा सकें ।

इस मौके पर प्रांत विशेष सम्पर्क प्रमुख विभव,बजरंग दल विभाग संयोजक विजय बजरंगी, जिला संगठन मंत्री समरेंद्र प्रताप सिंह, जिला मंत्री लखनऊ पश्चिम पंकज तिवारी, जिला संयोजक पश्चिम बजरंग दल यादवेंद्र, सेवा प्रमुख नीरज शर्मा, जितेंद्र राजपूत, शिवहरि, नवल शर्मा एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top