RAJASTHAN

धौलपुर के बजरंग दल कार्यकर्ता डाक कावड़ लेने हुए रवाना

धौलपुर के बजरंग दल कार्यकर्ता डाक कावड़ लेने हुए रवाना

धौलपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के पावन पर्व पर बजरंग दल कार्यकर्ता गंगा बाई की बगीची से रविवार को सोरों स्थित गंगा नदी से डाक कावड़ लेने के लिए रवाना हुए। बजरंग दल कार्यकर्ता गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए सावन के पहले सोमवार को डाक कावड़ का जल धौलपुर के प्राचीन अचलेश्वर महादेव मंदिर पर चढ़ाएंगे। शहर की गंगा बाई की बगीची मंदिर से बजरंग दल के 30 कार्यकर्ताओं के दल को महंत हनुमान दास महाराज ने तिलक लगाकर भगवा ध्वज दिखा कर रवाना किया।

महंत हनुमान दास महाराज ने बताया- डाक कावड़ यात्रा का उद्देश्य गाय को राष्ट्रमाता घोषित करना है, जिसके जरिए बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता सोंरो जी पहुंचेंगे। जहां गंगा नदी से कावड़ में जल लेकर दौड़ते हुए सोमवार सुबह भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा। रविवार शाम को गंगाजी से कावड़ उठाई जाएगी। जिसको 30 कार्यकर्ताओं द्वारा दौड़ते हुए धौलपुर के अचलेश्वर धाम पर लाया जाएगा। डाक कावड़ यात्रा में बजरंग दल के जिला संयोजक राम शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top