Haryana

फरीदाबाद : पुरानी रंजिश में बजरंग दल कार्यकर्ता को चाकू घाेंपा

घायल युवक अनुज

फरीदाबाद, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । गांव दयालपुर में पुरानी रंजिश को लेकर युवक को चाकू मारने का मामला सामने आया है। घायल युवक को इलाज के लिए बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बल्लभगढ़ सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बजरंग दल के सदस्य पुनीत ने बताया कि गांव दयालपुर का रहने वाला अनुज बजरंग दल का सक्रिय कार्यकर्ता है। शनिवार सुबह गांव के ही पार्क में सैर कर रहा था। इसी दौरान गांव का ही एक युवक ओमबीर पार्क में आया और कहासुनी के बाद उसके पेट में चाकू मार दिया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल अनुज ने मामले की जानकारी पुलिस दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के लोगों के साथ घायल को बीके अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर युवक की हालत स्थिर बनी हुई है। बजरंग दल के सदस्य पुनीत ने जानकारी देते हुए कहा कि कई महीने पहले गदपुरी थाना क्षेत्र में वन स्टाप सैंटर में एक नाबालिग लडक़ी के साथ रेप का मामला सामने आया था। जिसमें अनुज ने लडक़ी की मदद की थी और पुलिस में एक अन्य युवक राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उस मामले में ओमबीर केस को खत्म करवाने का दबाव अनुज पर लगातार बना रहा था। घायल अनुज और ओमबीर दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। घटना उस समय हुई जब दोनों गांव के ही पार्क में सैर कर रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई और ओमबीर ने अनुज को हमला कर घायल कर दिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हई। घायल को बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि चाकू से हमला किया गया या फिर किसी अन्य धारदार हथियार से । पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top