Bihar

गैर हिंदुओं को गरबा तथा डांडिया कार्यक्रम में शामिल नहीं होने देगा बजरंग दल

बैठक में बजरंगी

नवादा,24 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।नवादा के साहब कोठी मंदिर के प्रांगण में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की बैठक हुई ।बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री सुबोध लाल ने किया ।बैठक में 26 सितंबर और 27 सितंबर को होने वाले डांडिया कार्यक्रम में गैर धर्म के लोगों को आने पर आपत्ती बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उठाया ।

डांडिया के कार्यक्रम में एक जानकारी मिलने के बाद की कोई भी धर्म के लोग डांडिया खेल सकते हैं ।यह सूचना मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसका कड़ा विरोध किया और डांडिया के आयोजनकर्ताओं के साथ बैठक करके विरोध जताया।

बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गैर धर्म के लोग हमारी बहन बेटियों के साथ डांडिया खेलते हुए पकड़े गए तो उन्हें गोमूत्र पिलाकर उनके घर वापसी की जाएगी ।

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला मंत्री कैलाश विश्वकर्मा ने जानकारी दिया कि आज हिंदू समाज की बहन बेटियां लव जिहाद का शिकार हो रही है। जिसका एक वजह डांडिया भी है ।डांडिया नवरात्र में शुरू हुआ है। हमारा पर्व है ।पवित्र त्यौहार है। गैरधर्म के लोगों को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे बजरंग दल जिला सहसंयोजक अनीश सिंह ने कहा अगर सूचना मिली कि गैर धर्म के लोग आ गए थे उन्हें टीका चंदन भी लगाया जाएगा भाजपा के जिला प्रवक्ता राधेश्याम चौधरी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि बहुत बड़ा हिंदू समाज का यह बहुत बड़ा शक्ति का त्यौहार है इसमें शक्ति संपन्न सनातन धर्म प्रेमियों का पूजा है डांडिया महिलाओं को सशक्त करने का पर्व में एक कार्यक्रम होता है इसमें विधर्मी लोगों का आना वर्जित है बैठक में उपस्थित छोटू सिन्हा पार्थ सिंह शुभम विश्वकर्मा अजय कुमार पूनम कुमारी शौर्य प्रताप सृष्टि डांडिया के आयोजक चंदन कुमार अजय कुमार बरनवाल राहुल कुमार समेत डालना कार्यकर्ता में संकल्प लिया की सनातन धर्म की रक्षा के लिए बहन बेटियों की रक्षा के लिए कटिबध रहेंगे

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top