RAJASTHAN

नशामुक्त युवाओं से राष्ट्र होगा विकसित : बजरंग दल

jodhpur

जोधपुर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया शनिवार को प्रवास पर जोधपुर आए। विहिप कार्यालय में दोनेरिया ने कहा कि भारत के सामने एक नई चुनौती मुंह पसारे खड़ी है और वो युवाओं में बढ़ती नशे की लत है। शराब तथा ड्रग्स की लत केवल युवाओं में ही नहीं तो स्कूली बच्चों में भी तीव्र गति से बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि आज भारत में सर्वे के अनुसार 6.5 करोड़ से ज्यादा ड्रग्स एडिक्ट्स है, भारत के दस शहरों का जब सर्वेक्षण किया गया तो स्कूलों में 13 वर्ष की आयु से ही ड्रग्स का उपयोग प्रारंभ हो जाता है। इसमें स्कूलों में जाने वाले बच्चों का भी प्रमाण है। उन्होंने कहा कि नशे के कारण व्यक्ति के रिश्ते, आर्थिक स्थिति, पारिवारिक स्थिति, पढ़ाई, स्वास्थ्य, भविष्य सभी का नुक़सान हो रहा है, इसलिए जागरण कर हमारे युवाओं को व्यायाम, योग, अध्यात्म, संपर्क, प्रबोधन से इस खतरे से बचाना होगा।

बजरंग दल एक अभियान के तहत विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग क्लासेस आदि शिक्षण संस्थानों में संपर्क कर जागरण करेगा। उन्‍होंने कहा, परिवारों में सभी से संवाद हो तथा जागरूकता से निगरानी भी रखें, अपने परिवार- कुटुंब के अंदर भी इन बातों की तथा खतरों की खुलकर चर्चा होनी चाहिए, बच्चों के व्यवहार में नशे के कारण से परिवर्तन आता है, जो इस ख़तरे के बारे संकेत देते है। आज स्वास्थ्य क्षेत्र में पुनर्वास सहायता की सुविधाएं खड़ी हुई है, जिसका लाभ हमें नशे की लत लगे हुए युवाओं को दे सकते हैं, काउन्सलिंग तथा वैद्यकीय चिकित्सा भी करनी होगी। समाज में भी अत्यंत सतर्कता की आवश्यकता है, कोई भी संदिग्ध गतिविधि हमारे आसपास हो रही है तो इसकी रिपोर्ट संपर्क नंबर पर कराना चाहिए।

ईसाई मिशनरी तेज गति के साथ धर्मांतरण करा रही :

उन्होंने राजस्थान में बड़ी संख्या में चल रहे धर्मांतरण गतिविधि पर कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के गांव ने ईसाई मिशनरी तेज गति के साथ धर्मांतरण करा रही है। बजरंग दल संयोजक ने कहा कि त्योहारों का समय कल से प्रारंभ होगा। देश भर में माता की अराधना का पर्व नवरात्रि मनाया जाएगा लेकिन ऐसे पर्व में जो इस संस्कृति धर्म को नहीं मानते उनका दुर्गा गरबा पंडाल में क्या काम होता है। गरबा पंडाल में जेहादी मानसिकता वाले लोगों पर बैन लगाने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए ताकि हिंदू बहन बेटी लव जिहाद के षड्यंत्र से बचाई जा सके। बजरंग दल हर गरबा पंडाल आयोजक से आह्वान करता है कि गैर हिंदू को पंडाल ने ना तो प्रवेश दे और ना ही कोई व्यवस्था का हिस्सा बनाए।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top