
मंडी, 26 जून (Udaipur Kiran) । मंडी के पंडोह बाजार ब्यास नदी के किनारे नदी की सिल्ट में फंसी एक गाय को बचाने के लिए बजरंग दल के सदस्यों ने मानवीय साहस और सेवा भावना का परिचय दिया। स्थानीय समाजसेवी रोहित कुमार ने सबसे पहले इस घटना को देखा और तुरंत बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही बजरंग दल के अध्यक्ष सौरव गुलेरिया उर्फ़ कान्हा अपने दल के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए बचाव कार्य में जुट गए।
सिल्ट में गहराई तक फंसी हुई गाय को निकालने के लिए रस्सियों और सामूहिक प्रयास से करीब एक घंटे की मेहनत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाद में स्थानीय पशु चिकित्सक की देखरेख में गाय को प्राथमिक उपचार दिया गया और उसे सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।
बजरंग दल अध्यक्ष सौरव गुलेरिया ने बताया कि गौ सेवा ही सच्ची राष्ट्र सेवा है। हम हमेशा ऐसे कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं। स्थानीय लोगों ने इस कार्य की सराहना करते हुए बजरंग दल और समाजसेवी रोहित कुमार का आभार व्यक्त किया। यह घटना न केवल मानवीय सेवा की मिसाल है बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देती है कि यदि इच्छाशक्ति हो, तो कोई भी जीवन बचाया जा सकता है। इस मोके पर बजरंग दल के सदस्य रविंद्र ठाकुर उर्फ़ रिंकू, देविंदर ठाकुर उर्फ़ डीके एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
