
अररिया 26 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज स्टेशन पर दस साल की लावारिश अवस्था में भटक रही थी।वह अपने परिजनों से बिछुड़ गई थी और खूब रो रही थी।फारबिसगंज स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर रो रही बच्ची के इर्द गिर्द काफी भीड़ जमा हो गई और सभी उनसे पूछताछ करने लगे।
बच्ची ने अपना नाम पूछे जाने पर नंदिनी और पिता का नाम रवि मंडल घर रानीगंज काला बलुआ चौक बताई।लावारिश अवस्था में बच्ची के स्टेशन पर होने की किसी ने बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी को दी।जिसके बाद मनोज सोनी स्टेशन पर तुरंत पहुंच कर बच्ची को अपने कब्जे में लिया।स्टेशन पर मौजूद आनंद भगत नामक युवक के पूछने पर बच्ची ने भूख लगने की बात कही तो आनंद भगत ने भोजनालय में बच्ची को भरपेट खाना खिलाया। जिसके बाद मनोज सोनी बच्ची को लेकर फारबिसगंज थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के सुपुर्द बच्ची को किया।
बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने बताया की कुछ लोगों के द्वारा उन्हें सूचना दिया गया की एक बच्ची रो रही है। अपने परिजनों से भटककर स्टेशन के प्लेटफार्म पर है।उन्होंने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो कुछ लोग इन्हें अपने साथ ले जाने की योजना बना रहे थे।लेकिन उनके कड़े रुख के बाद वे लोग पीछे हट गए।जिसके बाद बच्ची को भरपेट खाना खिलाने के बाद उन्हें फारबिसगंज थाना के सुपुर्द कर दिया गया।जिससे कि बच्ची सही सलामत अपने घर पहुंच सके।
उन्होंने कहा रानीगंज सहित कई जगहों पर बच्ची का फुटेज भेजकर पता लगाई जा रही है और तत्काल के लिए बच्ची को फारबिसगंज नगर थाना के हवाले किया गया है। फारबिसगंज थाना की ओर से रानीगंज थाना को बच्ची के परिजनों को सूचना देने को लेकर फोन करने की बात उन्होंने कही।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
