हमीरपुर, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के बिवांर थाना पुलिस ने एक ही सम्पत्ति (खतौनी) पर कई बार जमानत लेने के आरोप में मंगलवार को छानी बुजुर्ग निवासी कल्याण पुत्र सत्तीदीन के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की।
थाना प्रभारी नन्दराम ने मंगलवार को बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है, जिन्होंने पेशेवर तरीके से एक ही सम्पत्ति पर कई बार जमानत ली है। उन्हाेंने बताया कि यह जमातनदार द्वारा न्यायालय में दिए गए हलफनामा की शर्तों का उल्लंघन है। इसी क्रम में उक्त आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा