Bihar

बैजनाथ प्रसाद बने भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय प्रशिक्षक टीम के सदस्य

अररिया फोटो:बैजनाथ प्रसाद की तस्वीर

अररिया, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

भारत स्काउट और गाइड अररिया के जिला संगठन आयुक्त स्काउट सह संयुक्त राज्य सचिव बैजनाथ प्रसाद ने एकबार फिर किया जिले का नाम रोशन।

यशोदा भवन, पटेल चौक, निवासी राजेंद्र प्रसाद साह माता यशोदा देवी के बड़े पुत्र बैजनाथ प्रसाद ने स्काउटिंग का शिक्षक के रूप में सबसे उच्च शिक्षा लीडर ट्रेनर की परीक्षा को उत्तीर्णता प्राप्त करने वाले पूर्णिया कमिश्नरी के दूसरे व्यक्ति के रूप में एवं अररिया जिला के प्रथम व्यक्ति के रूप में उपलब्धि हासिल कर राष्ट्रीय प्रशिक्षण टीम के सदस्य के रूप अपना स्थान बना लिया है।

इन्होंने अपनी स्काउटिंग योग्यता 1988 ई में द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय, फारबिसगंज के छात्र रहते हुए बाल मध्य विद्यालय फारबिसगंज में स्काउटिंग में दाखिल हुए और लगातार आगे बढ़ते हुए 1994 में स्काउटिंग के क्षेत्र में छात्र का सर्वोच्च पुरस्कार राष्ट्रपति पुरस्कार से तत्कालिन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा से पुरस्कृत हुए। 1996 ई में उन्होंने स्काउट मास्टर के रूप में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की।

बैजनाथ प्रसाद लगातार अपनी मेहनत और कर्तव्य निष्ठा के कारण आगे बढ़ते गए। 2002 में सत्यनारायण सुमन,जो भारत स्काउट और गाइड के जिला आयोजक थे उनके ऊपर कई मामलों पर जांच कमेटी के द्वारा जांच की गई ओर आरोपित पाते हुए उन्हें पदमुक्त कर दिया गया । 2005 में बैजनाथ प्रसाद ने अररिया जिला के जिला संगठन आयुक्त स्काउट का कार्यभार संभाला और अररिया जिला के स्काउटिंग को उच्च मुकाम पर ले जाने में अपनी आम भूमिका निभाई।

लगातार मेहनत और प्रयास से 2014 में मैसेंजर ऑफ़ पीस का एशिया लेवल पर इन्हें स्टार एवार्ड से सम्मानित किया गया,जो इस एवार्ड को प्राप्त करने वाले बिहार के प्रथम व्यक्ति बने। तत्पश्चात इन्हें राज्य मुख्यालय के द्वारा विभिन्न पदों पर सुशोभित किया गया।प्लास्टिक टाईट टर्नर राज्य समन्वयक, मैसेंजर ऑफ़ पीस राज्य समन्वयक, ऑनलाइन यूथ मैनेजमेंट सिस्टम राज्य समन्वयक , लोक सूचना अधिकारी बिहार राज्य, माई भारत राज्य समन्वयक के साथ जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, अररिया पद को बखूबी निभाते हुए अभी वर्तमान में 2024 दिसंबर से संयुक्त राज्य सचिव के पद पर पदस्थापित है और साथ ही जिला में जिला संगठन आयुक्त स्काउट के पद पर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है। ये अररिया जिला के साथ साथ बिहार राज्य के स्काउटिंग गाइडिंग को राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैंl उल्लेखनीय हो कि बैजनाथ प्रसाद ने अररिया जिला के 69 स्काउट और 16 गाइड को राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित करवाया है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top