
बागपत, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बागपत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को सीएम डैशबोर्ड के तहत 1408.36 करोड़ की 273 विकास परियोजनाओं समीक्षा की गई। कार्यदायी संस्थाओं को कार्य मे विलंब और गुणवत्ता में सुधार न करने को लेकर फटकार लगाई गई। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को परियोजनाएं निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सीएम डैशबोर्ड विकास कार्यों एवं 10 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में 15 कार्यदायी संस्थाओं की कुल 273 विकास योजनाओं की स्थिति पर विभागवार समीक्षा की गई। उनमें से 125 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्य सरकार की प्राथमिकता है। प्रत्येक योजना का उद्देश्य जनता के जीवन में ठोस सुधार लाना है। इसलिए पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता, तीनों पर समान रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था को कार्य मे विलंब करने और गुणवत्ता को लेकर फटकार लगाई है। उल्लेखनीय है कि जनपद की 273 परियोजनाओं पर कुल 1408.36 करोड़ की धनराशि स्वीकृत है। उसमें 932.34 करोड़ पहले ही अवमुक्त की जा चुकी है। इन योजनाओं में यूपी राजकीय निर्माण निगम की 2, जल निगम शहरी की 5, राज्य सेतु निगम लिमिटेड की 4, यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड की 2, यूपी सिडको की 4, सी एंड डीएस की 9, लोक निर्माण विभाग की 25, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की 5, मंडी परिषद की 3, यूपी पुलिस आवास निगम की 1, राज्य निर्माण सहकारी संघ की 5, राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ की 4, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा की 21, यूपी वक्फ विकास निगम की 1 और यूपी जल निगम ग्रामीण की 182 योजनाएं शामिल हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक राहुल वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अतुल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
