
पश्चिम चम्पारण(बगहा),21 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक,बगहा सुशांत कुमार सरोज के निर्देशानुसार सावन माह के द्वितीय सोमवार व श्रावणी मेला 2025 को शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय और मुस्तैद रही।
श्रावणी मेला के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु बगहा जिलांतर्गत सभी थाना,ओपी क्षेत्रों में शिव मंदिरों के आस-पास,मार्गो पर बगहा पुलिस पूरी तत्परता एवं सक्रियता के साथ मौजूद थे।श्रावणी मेला के दौरान बगहा पुलिस की सक्रियता और सुरक्षा प्रबंधों के कारण श्रद्धालुओं को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में विभिन्न शिवालयों में भक्तिभाव सी जलाभिषेक और विधि विधान से पूजा अर्चना करते दिखे।
एसपी ने बताया कि पवित्र सावन माह के द्वितीय सोमवार के अवसर पर बगहा के ऐतिहासिक बाबा विशभ्भर नाथ मंदिर और रामनगर के प्रसिद्ध नर्मदेश्वर मंदिर में जलाभिषेक,पूजा अर्चना करने भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के सुरक्षा को लेकर बगहा पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात रही और विभिन्न गतिविधियों पर पैनी नज़र रखे रहे। एसपी ने बताया कि बगहा पुलिस जिला अंतर्गत सभी शिवालयों के सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्थानीय थाना ओपी को आवश्यक निर्देश दिए हैं और आम जनों से पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया है।उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है और सभी से सहयोग की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
