
वाराणसी, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में भेलूपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर शिखा सचान की कार से ज्वेलरी से भरा बैग एवं लैपटॉप को तीन उचक्कों ने चोरी कर लिया। पीड़ित के ड्राइवर को पहले उचक्के ने बाहर निकाल कर पहिया दिखाना शुरू किया और इसी बीच दूसरे उचक्के ने पीछे से बैग लैपटॉप पर हाथ साफ कर दिया, जबकि तीसरा उचक्का दूर से निगरानी कर रहा था।
गुरुबाग तिराहे पर दिनदहाड़े हुई चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद डॉक्टर शिखा ने भेलूपुर थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि उनके जीवन में यह पहली ऐसी घटना है, जब उचक्कों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। ये उचक्के एक गिरोह जैसे दिख रहे हैं। इन्होंने ड्राइवर को झांसे में लेकर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस इनकी पहचान कर गिरफ्तारी करें और मेरा सभी सामान वापस दिलाए।
इस संबंध में भेलूपुर थाना प्रभारी ने बताया कि एक प्रोफ़ेसर की कार से बैग लैपटॉप चोरी का मामला सामने आया है। मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे लोगों की पहचान कर तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र