Sports

आर.एस. स्पोर्ट्स अकैडमी में जारी बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

समापन समाराेह के दाैरान माैजूद मुखय अतिथि आर अनय्््

आरएस पुरा, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । मीरा साहिब क्षेत्र के गांव माहेशीया में स्थित आर.एस. स्पोर्ट्स अकैडमी में 5 जुलाई से जारी बैडमिंटन प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गए।

बताते चलें कि बैडमिंटन प्रतियोगिता में हर वर्ग के खिलाड़ियों के साथ-साथ ओपन कैटिगरी के लिए भी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। आज खेले गए फाइनल मुकाबले में अंडर-13 बॉयज में खिलाड़ी कुमार बिल ने जीत हासिल की। अंडर-13 लड़कियों में शिविका ने पहला स्थान हासिल किया। अंडर-17 बॉयज में हर्ष ने पहला स्थान हासिल किया। अंडर-17 डबल प्रतियोगिता में सक्षम तथा आरम ने पहला स्थान हासिल किया।

वहीं अंडर-17 लड़कियों में सुहानी ने पहला स्थान हासिल कर प्रतियोगिता में जीत हासिल की। इसके अलावा ओपन कैटेगरी के मुकाबले में भी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर युवा सेवा एवं स्पोर्ट्स विभाग की संयुक्त निदेशक मीनाक्षी कौल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। इसके अलावा एसडीपीओ आरएस पुरा गुरमीत सिंह विशेष अतिथि के रूप में प्रतियोगिता के समापन मौके पर उपस्थित रहे। वहीं क्षेत्र के खिलाड़ियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।

बताते चलें की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन आर.एस. स्पोर्ट्स अकादमी के डायरेक्टर रामेश्वर सिंह मन्हास की अध्यक्षता में हो रहा था जिसमें जिला जम्मू के साथ-साथ जिला ऊधमपुर, सांबा, कठुआ सहित अन्य जिलों से खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद संयुक्त निदेशक मीनाक्षी कौल ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में बेहतर स्थान हासिल करने वाले सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के लिए आरएस स्पोर्ट्स अकादमी की भी प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवा खिलाड़ियों को अकादमी की तरफ से खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का अवसर प्रदान किया जा रहा है और मौजूदा समय में खेलों के माध्यम से ही युवाओं को बुरी आदतों से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं भविष्य में भी आयोजित होती रहनी चाहिए। इस मौके पर एसडीपीओ आरएस पुरा गुरमीत सिंह के साथ-साथ निदेशक रमेश्वर सिंह मन्हास ने अपने विचार रखे। इस मौके पर पृथ्वी सिंह, रणजीत सिंह के साथ-साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top