HimachalPradesh

जीएस बाली की याद में बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

बैडमिंटन प्रतियोगिता के शुभारंभ पफ बैडमिंटन खेलते हुए आरएस बाली।

धर्मशाला, 29 जून (Udaipur Kiran) । कूपर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कांगड़ा में विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली की याद में पहली बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ रविवार देर शाम हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने किया। आरएस बाली का स्पोर्ट्स कंपलेक्स पहुंचने पर परिसर के अध्यक्ष रविंद्र कपूर, प्रबंधक गौरव कपूर, सिमरन, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों उनके साथ आए अधिकारियों और अभिभाविकों ने स्वागत किया।

परिसर के अध्यक्ष ने बताया इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 436 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 12 वर्ष से 80 साल तक के खिलाड़ी इसमें भाग ले सकेंगे। विभिन्न वर्ग की प्रतियोगिताओं के लिए 3 लाख रुपये की राशि बतौर पुरस्कार दी जाएगी। इस मौके पर आरएस बाली ने कहा परिसर के अध्यक्ष रविंद्र कपूर का बैडमिंटन खेल में अपना एक अलग स्थान है। उन्होंने बड़े शहरों को छोड़कर गांव के बच्चों के लिए विश्व स्तर की सुविधाओं से परिपूर्ण स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाया इसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

उन्होंने बताया कूपर स्पोर्ट्स परिसर द्वारा ज्वालामुखी में पहला बैडमिंटन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया गया और उसके बाद उन्होंने कांगड़ा में इसका निर्माण किया। उन्होंने कहा यहां गांव के बच्चे खेल की बारीकियां सीख कर विश्व भर में अपना नाम चमका सकते हैं। उन्होंने कहा आज युवा खेलों को अपने जीवन में अपना कर इसी में अपना भविष्य भी बना सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top