
मंडी, 30 जून (Udaipur Kiran) । मानसून की पहली बारिश ने मंडी जिला के लांगणा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के दावों की पोल खोल दी है। बीती रात क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण ल्हासे गिरने से सड़कें कई जगहों पर बाधित हो गई जिसके कारण लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लांगणा से लेकर तुलाह और लडभड़ोल तक सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। पिछले कई वर्षों से जगह-जगह बंद नालियां, अवरुद्ध कलवर्ट और सड़कों पर बहता पानी विभाग की कुम्भकर्णी नींद का जीता-जागता सबूत है।
आलम यह है कि अधिकांश पुलों की नींवें भी खोखली हो चुकी हैं, जो किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही हैं।क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद लांगणा से लेकर तुलाह और लडभड़ोल तक की सड़कें बदहाल नजर आ रही हैं। नालियों और कलवर्ट की सफाई न होने के कारण बारिश का पानी सीधे सड़कों पर बह रहा है, जिससे कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। ऐसा लग रहा है जैसे सड़कें तालाब में बदल गई हों। स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि क्षेत्र के अधिकांश पुलों की नींवें कमजोर हो चुकी हैं। बारिश के तेज बहाव से ये नींवें और भी खोखली होती जा रही हैं, जिससे इन पर से गुजरना भी खतरे से खाली नहीं है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि विभाग ने मानसून से पहले कोई भी तैयारी नहीं की, जिसका खामियाजा अब आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग इन दिनों पूरी तरह से मनरेगा के भरोसे चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि विभाग के कुछ कर्मचारी तो केवल सुपरवाइजर बनकर घूम रहे हैं, जबकि कुछ पदों पर कर्मचारी सरकारी गेस्ट हाउस में आराम फरमा रहे हैं। इससे विभागीय कार्यों में भारी लापरवाही देखने को मिल रही है और आम जनता की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से इस गंभीर मामले पर तत्काल संज्ञान लेने की अपील की गई है ताकि समय रहते इन समस्याओं का समाधान किया जा सके और किसी भी बड़े हादसे से बचा जा सके।
किशोरी लाल कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग सेक्शन नेरी ने बताया कि बीती रात से हो भारी बारिश के कारण सड़कें कई जगहों पर बाधित हो गई हैं। विभाग द्वारा इनको खोलने के प्रयास जारी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
