Jharkhand

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में बच्चियों ने बनाई मोहक पेंटिग्‍स

चैरिटेबल के सदस्‍यों के साथ सम्‍मानित बच्‍चि‍यां

रांची, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट कि ओर से नवरात्र के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मंगलवार को बिरसा उच्च विद्यालय कांके में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा छह से कक्षा 10 वीं तक की सैकड़ों बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें उम्दा पेंटिंग बनानेवाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अमन ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान गीता गाड़ी (कक्षा 10) को, जबकि द्वितीय पूजा उरांव (कक्षा नौ) को और तृतीय स्थान अनु सिंह (कक्षा नौ ) को मिला है। इसी तरह जूनियर वर्ग में आकृति सोरेन (कक्षा आठवीं) को प्रथम, सुनेहा कुमारी (कक्षा आठवीं) को दूसरा और तृतीय स्थान सुष्मिता लकड़ा (कक्षा सातवीं) को प्राप्त हुआ है। सभी बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा से कई मनमोहक चित्र बनाकर के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।

अतिथियों ने संयुक्त रूप से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर स्कूल कि प्राचार्या सुषमा तिवारी, समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, समाज सेविका पिया बर्मन, नटराज योग संस्थान के संस्थापक आर्य प्रहलाद भगत सहित अन्‍य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top