HimachalPradesh

युवा बचाओ भविष्य बचाओ अभियान के तहत स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताओं का आयोजन

विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए समिति अध्यक्ष।

मंडी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति द्वारा युवा बचाओ भविष्य बचाओ अभियान के तहत नशा मुक्ति नारे के साथ स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला, भाषण, प्रश्नोतरी, स्लोगन, गीत व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मंडी शहर के छह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों से 52 छात्रों भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति कार्यालय परिसर सौली खड्ड मंडी में किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल नेरचौक से बलजीत ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि दूसरा स्थान आरूषी डीएवी खलियार मंडी तथा तीसरा स्थान ताकी आलम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल मंडी ने हासिल किया।

वहीं निबंध प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल मंडी की कनिका प्रथम,गुरूगोविंद सिंह पब्लिक स्कूल की लावण्य दूसरा स्थान तथा तीसरा स्थान अर्शिया 10वीं कक्षा डीएवी नेरचौक ने हासिल किया। वहीं गायन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडोग से ध्रुव प्रथम, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या मंडी की स्वाति दूसरे और तीसरा स्थान सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल मंडी के कार्तिक ने हासिल गया। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल मंडी के चेतन ने प्रथम स्थान , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या मंडी की आंचल शर्मा ने दूसरा और तीसरा स्थान एंजल पटियाल ने हासिल किया।

नारा लेखन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल मंडी के सौम्य प्रथम, , गुरू गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल पडडल की वंशिका ने दूसरा और डीएवी नेरचौक की आरूषी तीसरे स्थान पर रही। जबिक प्रशनोतरी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ोग मंडी ने प्रथम, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या मंडी दूसरे और तीसरे स्थान गुरू गोबिंद सिंह पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पड्डल मंडी रहा।

निर्णायक मंडल में साहित्यकार मुरारी शर्मा, सेवानिवृत जनसंपर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया, लोकगायिका कुष्णा ठाकुर, मोनिका चोपड़ा, नरपत राम वर्मा, कुलदीप कुमार, वीना वैद्य, सुनीता बिष्ट, गजेंद्र शर्मा ने भागेदारी निभाई। समिति के अध्यक्ष हेमन्त राज वैद्य ने बताया कि समिति पीछले दो वर्षों से मंडी जिला में युवा बचाओ अभियान के तहत नशा मुक्ति हेतू विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कैंप का आयोजन करती आ रही है। इसके अलावा इस तरह की प्रतियोगिताएं तथा सड़क दौड़ व रैली का आयोजन भी किया जा रहा है। जिससे समाज में नशा मुक्ति के लिए एक मौहोल तैयार हो सके। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले उतकृष्ठ छात्रों को पुरूस्कार व प्रतियोगिता में भागेदारी हेतू प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top