
हरिद्वार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । लक्सर कोतवाली पुलिस ने नशीली कैप्सूल के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में केमिस्ट की भूमिका का भी जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी के चलते लक्सर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक आरोपित को दबोचा। तलाशी लेने पर आरोपित के पास से 96 अवैध नशीले कैप्सूल बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि सुल्तानपुर के एक केमिस्ट से सांठगांठ कर अवैध नशीले कैप्सूलों की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। इस मामले में पुलिस केमिस्ट की भूमिका की भी जांच कर रही है। आरोपित का नाम पता बाबर निवासी खारा कुंआ सुल्तानपुर, लक्सर, जनपद हरिद्वार बताया गया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
