Jharkhand

भाजपा सरकारों में हो रहे शराब घोटालों पर चुप्पी तोड़ें बाबूलाल मरांडी : विनोद पांडेय

विनोद पांडेय की फाइल फोटो

रांची, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केन्द्रीय महासचि‍व सह प्रवक्ता ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की ओर से लगाए गए तथाकथित शराब घोटाले की आड़ में जिस तरह से सूत्रों के हवाले से बातों को उठा रहे हैं। वह किसी जिम्मेदार विपक्ष का नहीं, बल्कि निराश और हताश नेता का बयान लगता है। बाबूलाल के पास ठोस सुबूत है तो सरकार को उपलब्ध कराएं। सरकार जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए हमेशा तत्पर है। पांडेय गुरूवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बाबूलाल मरांडी बार-बार झूठों का पुलिंदा बांधकर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। असल में उन्हें न तो तथ्यों की परवाह है। और न ही राज्य के विकास की। मरांडी जी बताएं, भाजपा शासित राज्यों मध्यप्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ में हुए असली शराब घोटालों पर उन्होंने कभी क्यों चुप्पी साध ली। क्या वहां भी जांच की मांग करेंगे। या भाजपा के भ्रष्ट नेताओं की रखवाली उनका असली काम है। जहां तक एसीबी की कार्रवाई की बात है, सरकार किसी आरोपित को बचाने नहीं, बल्कि कानून के अनुसार दंडित करने की नीति पर काम कर रही है। मगर भाजपा की राजनीति का सच यह है कि जब उनकी सरकार रहती है तो आरोपित पवित्र हो जाते हैं और जब विपक्ष में आते हैं तो वही लोग घोटालेबाज़ घोषित कर दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मरांडी अपने कार्यकाल का आईना देख लें। खुद मुख्यमंत्री रहते कितने भ्रष्टाचार मामलों पर उन्होंने कार्रवाई की थी। लेकिन सच्चाई यह है कि झारखंड की जनता उन्हें नकार चुकी है। और अब वे केवल झूठी बयानबाज़ी करके सुर्ख़ियों में बने रहना चाहते हैं।

पांडेय ने कहा कि झामुमो सरकार साफ़ कहती है भ्रष्टाचार चाहे किसी ने भी किया हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन भाजपा की तरह हम जांच एजेंसियों को रिमोट कंट्रोल से नहीं चलाते। बेहतर होगा कि मरांडी सस्ती नौटंकी छोड़कर जनता से माफी मांगे और भाजपा सरकारों में हो रहे असली शराब घोटालों पर चुप्पी तोड़ें।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top