Jharkhand

भैरव सिंह को फर्जी मुकदमे में फंसाने की जा रही तैयारी, बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर आरोप

फाइल फोटो बाबूलाल मरांडी

रांची, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर हिंदू समाज से जुड़े लोगों को साजिश के तहत फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेजने का आरोप लगाया है। मरांडी ने ताजा मामले में रांची के युवा नेता भैरव सिंह का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें भी एक नए फर्जी मुकदमे में फंसाने की तैयारी की जा रही है।

मरांडी ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”हेमंत सरकार अपने विरोधियों, विशेषकर हिंदू समाज से जुड़े लोगों को साजिश के तहत फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेजने का प्रयास करती रही है। पिछले साढ़े पांच वर्षों में ऐसे कई उदाहरण सामने आ चुके हैं, जहां निर्दोष लोगों को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर षड्यंत्र का शिकार बनाया गया है।” उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में एक बार फिर रांची के युवा भैरव सिंह को एक नये फर्जी मुकदमे में फंसाने की तैयारी की जा रही है। भैरव सिंह से जुड़े जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वे प्रथम दृष्टया संदेहास्पद प्रतीत हो रहे हैं।

उन्होंने सरकार और पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर षड्यंत्र करने वाले पुलिस अधिकारी कान खोलकर सुन लें कि आम जनता को झूठे मामले में फंसा कर जेल भेजना जितना आसान है, उसे न्यायालय में साबित करना उतना ही मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि कानूनी दुष्परिणाम भुगतने से पहले ही लोगों को फंसाने से परहेज किया जाए। मरांडी ने कहा कि झारखंड की जनता कानून का सम्मान करती है और न्यायप्रिय है। जनता मुख्यमंत्री की तरह गलत काम करने और मुकदमेबाजी में न निपुण है और न ही महंगे वकीलों के दम पर जांच एजेंसियों की जांच को लटकाने-भटकाने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से आग्रह है कि पूर्वाग्रह छोड़कर इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करें और राज्य के युवाओं का भविष्य बर्बाद होने से बचाएं।

उल्लेखनीय है कि भैरव सिंह को रांची पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। चुटिया थाना में पूर्व में दर्ज एक मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top