Jharkhand

स्वास्थ्य मंत्री राज्य सरकार और जनता दोनों के लिए बोझ बन चुके हैं: बाबूलाल

फ़ाइल फ़ोटो बाबूलाल मरांडी

रांची, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से स्वास्थ्य विभाग और एंबुलेंस सेवा की तत्काल समीक्षा करने का आग्रह किया।

बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि साहिबगंज की हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है। बीमार किशोरी को खाट पर लादकर अस्पताल ले जाना पड़ा और मौत के बाद भी शव ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं मिली। परिजन शव को खाट पर रखकर 10 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हुए।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने एंबुलेंस संचालन की जिम्मेदारी अपने करीबी को सौंप दी है और सरकारी अस्पताल के कामकाज में उनका अबोध बेटा भी हस्तक्षेप कर रहा है। ऐसे निकम्मे मंत्री न सिर्फ सरकार पर, बल्कि जनता पर भी बोझ बन चुके हैं।

मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग और एंबुलेंस सेवाओं की तत्काल समीक्षा करें और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त और प्रभावी दिशा-निर्देश जारी करें, ताकि जनता को बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशानी न झेलनी पड़े।

——

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top