Jharkhand

एसीबी से जुड़े संवेदनशील सबूतों को मिटाने की हो रही साजिश : बाबूलाल

फाइल फोटो बाबूलालमरांडी

रांची, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्य के अति आवश्यक विषय की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।

मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि मुख्यमंत्री समाचारों से पता चल रहा है मुख्‍यमंत्री सोरेन को एंटी करप्शन ब्यूरो के महत्वपूर्ण कमरों में दो-दो ताले लगाने पड़े हैं। इससे पहले शुक्रवार की रात वहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज़ की कई फाइलें और कम्प्यूटर्स के हार्डडिस्कस निकाल कर ले जाने की बात बतायी जा रही है।

उन्होंने कहा कि यह मामला एसीबी से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील मामलों से जुड़े सबूतों को नष्ट करने का गंभीर मामला जान पड़ता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इस विभाग के मंत्री हैं। इससे पहले कि शरारती षड्यंत्रकारी लोग अपनी साज़िशपूर्ण कार्यों की आंच में उन्हें भी लपेट लें, इस मामले में एफ़आइआर कर तुरंत जांच कराएं और कारवाई करें।

उन्होंने कहा कि वैसे मुझे ख़ुशी है कि देर से ही सही उन्हें भी समझ में आ ही गया कि आपके नाक के नीचे किस तरह से रंगदारी और लूट का गंदा खेल हुआ है।

उन्होंने कहा कि मैं फिर पहले की तरह याद दिला रहा हूं कि ऐसे घायल षड्यंत्रकारी लोग अब एक बार फिर से षडयंत्र कर मुख्यमंत्री को नये सिरे से लपेटे में डलवाने का प्रयास उसी तरह से करेंगे जैसे कभी यही लोग उनके खिलाफ दांये-बांये हाथ से सैकड़ों शिकायती चिट्ठियां तैयार कर भिजवाया करते थे।

उन्होंने कहा कि सुलभ संदर्भ के लिये सोशल मीडिया पर लिखे गये मेरे पूराने मैसेज को उन्हें मंगा कर देख लेना चाहिए ,आंख खुल जायेगी।

इससे पहले कि ये लोग अपने मंसूबे में कामयाब हो जायें, तुरंत कार्रवाई कर इन्हें बेनक़ाब कर दंडित करिये। आगे मुख्‍यमंत्री की मर्जी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top