

जौनपुर,19 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार देर शाम जिला विद्युत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने की। इसमें मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज भी मौजूद रहीं।बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें अविद्युतीकृत मजरों का विद्युतीकरण, स्मार्ट मीटर की स्थापना और मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना शामिल थे। बैठक में सांसद और विधायक निधि के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।अध्यक्ष ने विद्युत विभाग को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना बिजली वाले मजरों की ब्लॉकवार सूची बनाकर प्राथमिकता से काम करें। खराब ट्रांसफार्मरों की मरम्मत में गुणवत्ता सुनिश्चित करें। तीन बार से अधिक जले ट्रांसफार्मरों की सूची तैयार करें।
सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनप्रतिनिधियों और आम जनता के फोन जरूर उठाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनता के लिए हैं और अपने दायित्वों का निर्वहन करना उनकी जिम्मेदारी है।विद्युत दुर्घटनाओं में पीड़ितों को मुआवजा देने का निर्देश दिया गया। जर्जर तारों को बदलने और ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के काम को प्राथमिकता से करने को कहा गया। ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर चंदा या धन उगाही की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
