Uttar Pradesh

जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित हाे : बाबू सिंह कुशवाहा

अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा और सपा विधायक डॉ रागिनी सोनकर
विद्युत समिति की बैठक लेते हुए सांसद बाबू सिंह कुशवाहा,सपा विधायक डॉ रागिनी सोनकर

जौनपुर, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । यूपी के जौनपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्युत समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। इसकी अध्यक्षता सदर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारु बनाए रखना था। इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

अध्यक्ष सांसद कुशवाहा ने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, जर्जर तारों को बदलने और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए शीघ्र सर्वे कराकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने को कहा। इन उपायों का लक्ष्य आगामी ग्रीष्मकाल में जिले की विद्युत आपूर्ति को प्रभावित होने से बचाना और आमजन को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करने देना है। जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आवश्यक विद्युत कार्यों की सूची सांसद के माध्यम से विद्युत विभाग को सौंपी। उन्होंने अपेक्षा की कि इन प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृति दी जाए और समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित हो।

इस दौरान चीफ इंजीनियर अनिल कुमार वर्मा ने बिजली बिल राहत योजना 2025-26 के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। सांसद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जनप्रतिनिधियों के फोन नंबर अनिवार्य रूप से फीड किए जाएं। उनके फोन कॉल्स को प्राथमिकता पर रिसीव किया जाए और उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित हो।

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने समिति के अध्यक्ष और सदस्यों के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आश्वासन दिया। कहा कि जनपद की विद्युत व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु एक समग्र कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन किया जाएगा। बैठक में मछलीशहर विधायक डॉ. रागिनी सोनकर, मल्हनी विधायक लकी यादव और शाहगंज विधायक रमेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी और समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव