
वाराणसी, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष नटवर गोयल ने कहा कि स्वर्गीय बाबू जी श्याम लाल यादव की 99 वीं जयंती के पावन अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को नमन करता हूं। बाबू जी सदैव समाज के वंचित, शोषित और कमजोर वर्गों की आवाज़ बनकर खड़े रहे। उनके संघर्षों और योगदान ने सामाजिक न्याय की अलख जगाई, जो आज भी हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है।
वाराणसी में मैदागिन स्थित पराड़कर भवन के गर्दे सभागार में आयोजित स्वर्गीय बाबू जी श्याम लाल की जयंती समारोह में मुख्य वक्ता रहे नटवर गोयल ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। समारोह में स्वर्गीय बाबू जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण किया एवं उपस्थित गणमान्यजनों को संबोधित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। नटवर गोयल ने कहा कि श्रद्धेय बाबू जी को जयंती पर शत्-शत् नमन है। वाराणसी का प्रबुद्ध वर्ग उन्हें प्रेम से बाबूजी कहता था और यही कारण है कि आज भी उन्हें जानने वाला बच्चा-बच्चा बाबूजी ही कहता है। उनके जीवन में तमाम कठिनाइयों के बावजूद शिक्षा एवं रोजगार को लेकर पीड़ा रहती थी। गरीब को शिक्षा मिले, बेरोजगार को रोजगार मिले। इसके लिए बाबूजी चिंतन करते रहते थे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
