
मुरादाबाद, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में स्थित राजकीय हाई स्कूल हुसैनपुर छिरावली की शिक्षिका बबिता मेहरोत्रा रसायन विज्ञान शिक्षक सलाहकार बोर्ड समूह की सदस्य बनीं है। बबीता की इस उपलब्धि पर सभी विभागीय अधिकारियों, प्रधानाचार्यों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई प्रेषित की।
बबिता मेहरोत्रा ने यह जानकारी साेमवार काे दी। उन्हाेंने बताया कि उनका चयन देश के प्रतिष्ठित संस्थान सीसीएल आईआईटी गांधीनगर में रसायन विज्ञान विभाग के एडवाइजरी बोर्ड में सदस्य के रूप में हुआ है। एडवाइजरी बोर्ड का मुख्य उद्देश्य विज्ञान विषय को अधिक क्रिएटिव और हैंडस ऑन बनाना है। उन्हाेंने आगे बताया कि पूरे भारत से केवल 10 शिक्षकों का चयन हुआ है यह मेरे लिए गर्व की बात है। मैं देश के उच्च प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी के साथ मिलकर विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करूंगीं।
बबिता महरोत्रा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में भी विज्ञान विषय में उनकी छात्रा के जिला स्तर पर अधिकतम अंक आए थे, जिसके कारण उन्हें आईआईटी प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। उनके मार्गदर्शन में छात्र-छात्राएं विज्ञान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर तक सफलता प्राप्त कर रहे हैं।
————-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
