
मुरादाबाद, 15 जून (Udaipur Kiran) । राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हुसैनपुर छिरावली में विज्ञान शिक्षिका बबीता मेहरोत्रा 16 जून से 20 जून तक पांच दिवसीय कार्यशाला सेंटर फॉर क्रिएटिव लर्निंग, आईआईटी गांधीनगर गुजरात में होने वाली कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए रविवार को रवाना हो गई।
बबीता महरोत्रा ने बताया कि अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा लखनऊ के आदेश अनुसार हाईस्कूल, इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 10 एवं 12 में विज्ञान व गणित विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला सेंटर फॉर क्रिएटिव लर्निंग, आईआईटी गांधीनगर गुजरात में कार्यशाला आयोजित हो रही हैं।
शिक्षिका बबिता मेहरोत्रा की छात्रा तानिया ने मुरादाबाद के सभी राजकीय विद्यालयों में सर्वाधिक अंक 91.16 प्रतिशत हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2025 में प्राप्त किए हैं। बबीता महरोत्रा की इस उपलब्धि पर डीआईओएस डॉ देवेंद्र कुमार पांडे, डीआईओएस द्वितीय सर्वेश कुमार, एडीआईओएस शतानन्द शर्मा आदि बधाई दी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
