HEADLINES

बब्बर खालसा का आतंकी इंदौर से गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी

दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े एक आतंकी आकाश दीप उर्फ बज्ज (22) को गिरफ्तार किया है। आकाश दीप पंजाब के बटाला में किला लाल सिंह पुलिस चौकी पर 7 अप्रैल को हुए ग्रेनेड हमले में शामिल था। इसके अलावा वह दिल्ली में अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में भी वांछित था। पुलिस ने उसे इंदौर से पकड़ा, जहां वह क्रेन ऑपरेटर बनकर छुपा हुआ था।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि आकाश दीप से पूछताछ की जा रही है और वह लगातार चौंकाने वाले खुलासे कर रहा है। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि वह बीकेआई के एक विदेशी हैंडलर के संपर्क में था जो सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए उसे निर्देश देता था। आकाश दीप उसी के कहने पर भारत में आतंकी गतिविधियां अंजाम दे रहा था।

बटाला में हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी बीकेआई ने ली थी। यह हमला पीलीभीत एनकाउंटर के जवाब में किया गया था, जिसमें तीन संदिग्ध मारे गए थे। अब दिल्ली पुलिस और एनआईए यह जांच कर रही हैं कि बीकेआई का यह नेटवर्क भारत में और किन-किन राज्यों में फैला हुआ है और इसके विदेशी हैंडलर कौन-कौन हैं।

बताया जा रहा है कि आकाश दीप सोशल मीडिया के ज़रिए लगातार अपने हैंडलर से संपर्क में रहता था और भारत में हथियारों की तस्करी से लेकर आतंकी हमलों तक की योजनाएं बना रहा था। पुलिस अब उसके संपर्क में रहे दूसरे लोगों की भी तलाश कर रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके और आगे ऐसी किसी साजिश को रोका जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / prashant shekhar

Most Popular

To Top