
कोरबा, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कोरबा जिले में आज बुधवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ बाबा विश्वकर्मा जयंती जिलेभर के औद्योगिक संस्थानों, कारखानों और कार्यस्थलों पर धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पावर प्लांट परिसर में भी इस पर्व का आयोजन पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया।
प्लांट परिसर में प्रातःकाल से ही कर्मचारियों और अधिकारियों में उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की स्थापना की और सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की। इस दौरान पूजा स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। नारियल, फल, फूल और पंचामृत से विशेष पूजन संपन्न हुआ।
वर्कशॉप, टरबाइन और बॉयलर विभाग ने मिलकर मनाया पर्व
पूरे आयोजन की विशेषता यह रही कि पावर प्लांट के विभिन्न संभागों—वर्कशॉप, टरबाइन, बॉयलर और टीएमडी विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर इस धार्मिक पर्व को सफल बनाया। सभी विभागों ने सामूहिक रूप से मिलकर बाबा विश्वकर्मा के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। पूजा के पश्चात कर्मचारियों ने एक-दूसरे को प्रसाद वितरण कर शुभकामनाएँ दीं।
भगवान विश्वकर्मा का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम शिल्पकार और वास्तुकार माना जाता है। मान्यता है कि कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा का अवतरण हुआ था, इसलिए प्रतिवर्ष 17 सितम्बर को यह पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। उद्योग, फैक्ट्री, कारखाने, वर्कशॉप, यहाँ तक कि छोटे-छोटे उपकरणों की भी इस दिन विशेष पूजा की जाती है।
सुरक्षा और समर्पण का संदेश
प्लांट प्रबंधन ने इस अवसर पर सभी कर्मचारियों को कार्यस्थल पर सुरक्षा और श्रम के सम्मान का संदेश दिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बाबा विश्वकर्मा की पूजा केवल धार्मिक आस्था से नहीं जुड़ी, बल्कि यह श्रमिकों और तकनीशियनों के कठिन परिश्रम के प्रति सम्मान का भी प्रतीक है।
उत्सव का स्वरूप
पूजा-अर्चना के बाद कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से भजन-कीर्तन भी किया। माहौल में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। कई कर्मचारियों ने इस पर्व को ‘श्रम की पूजा’ बताया और कहा कि यह दिन हमें कर्म के प्रति निष्ठा और ईमानदारी का संदेश देता है।
जिलेभर में रही रौनक
केवल पावर प्लांट ही नहीं, बल्कि कोरबा जिले के कई औद्योगिक संस्थानों, छोटे-बड़े कारखानों और वर्कशॉप में भी आज विशेष पूजा-अर्चना हुई। जगह-जगह बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर सामूहिक भक्ति का माहौल बना।
अंत में, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पावर प्लांट के कर्मचारियों ने बाबा विश्वकर्मा से प्रदेश की प्रगति, सभी श्रमिकों की सुख-समृद्धि और सुरक्षित कार्यस्थल की कामना की।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
