
उज्जैन, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार अपरांह महाकाल मंदिर से भगवान महाकाल की इस कार्तिक-अगहन मास की दूसरी सवारी धूमधाम से निकली।
मंदिर में पूजा पश्चात रजत पालकी में भगवान का चंद्रमौलेश्वर स्वरूप विराजित किया गया। मंदिर के बाहर द्वार पर भगवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पश्चात पालकी कोट मौहल्ला,गुदरी,बक्षी बाजार,कहारवाड़ी होकर शिप्रा तट के रामघाट पहुंची। यहां पूजन पश्चात सवारी ढाबा रोड़,टंकी चौक,छत्रीचौक,गोपाल मंदिर,पटनी बाजार,गुदरी होकर पुन: मंदिर पहुंची।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल