Madhya Pradesh

बाबा महाकाल की कार्तिक-अगहन की रासजी सवारी निकली

बाबा महाकाल की कार्तिक-अगहन की रासजी सवारी निकली

उज्जैन, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की कार्तिक-अगहन मास की चौथी और राजसी सवारी सोमवार अपरांह मंदिर से धूमधाम से निकली। सवारी नगर भ्रमण करते हुए परंपरागत मार्गो से शिप्रा के रामघाट पहुंची। यहां पूजन पश्चात गणगौर दरवाजा होकर परंपरागत राजसी सवारी के मार्गो से होकर पुन: मंदिर पहुंची।

मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि अपरांह 4 बजे मंदिर के कोटितीर्थ कुण्ड के समीप सभा मण्डप में भगवान का मनमहेश मुखारविंद में पूजन कर रजत पालकी में विराजित किया गया। मंदिर के बाहर भगवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पश्चात कोट मौहल्ला चौराहा, गुदरी, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होकर पालकी रामघाट पहुंची। यहां शिप्रा जल से अभिषेक-पूजन पश्चात पालकी पुन: मंदिर के लिए रवाना हुई। पालकी गंधर्व घाट, गणगौर दरवाजा, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती समाज का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौक, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर,पटनी बाजार, गुदरी, कोट मौहल्ला चौराहा होकर पुन: मंदिर पहुंची।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल