RAJASTHAN

बाबा ने संविधान बनाकर देश का मान बढ़ाया : केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

बाबा ने संविधान बनाकर देश का मान बढ़ाया : केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

बीकानेर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार काे बाबा साहेब के संविधान निर्माण के योगदान को रेखांकित करते हुए नया गीत ”बाबा ने संविधान बनाकर देश का मान बढ़ायाहै” आमजन को सुनाया। साथ ही बाबा साहेब के नारे ”शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” की विस्तृत व्याख्या करते हुए उनका महत्व बताया। साथ ही कहा कि शिक्षित वही है जो परिवार को, समाज को, राज्य को, देश को सबको साथ लेकर चले।

मेघवाल ने यह बात राजस्थान के खाद्य मंत्री सुमित गोदाराके साथ जिले के लूणकरणसर में 2 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाले अंबेडकर हॉस्टल का शिलान्यासके बाद कही। कालू रोड़ पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से बनाए जाने वाले इस हॉस्टल के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कानून मंत्री मे्घवाल ने कहा कि यह हॉस्टल बाबा साहेब के सपने को आगे बढ़ाने का कार्य है। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत 41 और 31 हजार के चैक भी वितरित किए। साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार के गाए गीत चल चालां धाम रूणीचे बाबो करसी बेडा पार का वीडियो भी लॉंच किया।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाला यह हॉस्टल अगले साल जुलाई तक तैयार हो जाएगा। जरूरत पड़ने पर एक मंजिल और बना दी जाएगी। इस अवसर पर श्री गोदारा ने हॉस्टल परिसर में ही 20 लाख की लागत से बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति लगाने की घोषणा भी की। श्री गोदारा ने कहा कि शिक्षित लूणकरणसर-विकसित लूणकरणसर का नारा देते हुए उनका जोर शिक्षा पर ज्यादा है।

इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि 2 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाले इस हॉस्टल में 55 विद्यार्थियों के लिए मीटिंग हॉल, डाइनिंग हॉल, ऑफिस, गार्ड रूम, किचन समेत 19 कमरे होंगे। हॉस्टल का निर्माण ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top