
हमीरपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव में बीए की छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
राठ कोतवाली प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान एकता (18) पुत्री कालीचरण के रूप में हुई है। वह जराखर गांव स्थित एक महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। एकता अपने घर के कमरे में अकेली थी। कुछ देर बाद जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एकता का शव रस्सी के फंदे से लटका हुआ है। यह दृश्य देखकर परिवार के होश उड़ गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांचकर साक्ष्य जुटाया। परिजनों के अनुसार, एकता के पिता कालीचरण व बड़ा भाई मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं, जबकि मां संतोषी और दो भाई गांव में ही हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा