RAJASTHAN

बीए द्वितीय सेमेस्टर मास कम्युनिकेशन की प्रायोगिक परीक्षा 13 को

jodhpur

जोधपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में बीए द्वितीय सेमेस्टर (एनईपी) 2025 की परीक्षा दे चुके पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय के विद्यार्थियों की व्यावहारिक परीक्षा 13 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से आयोजित की जाएगी।

विभागाध्यक्ष प्रो. किशोरीलाल रैगर ने बताया कि परीक्षार्थियों को निर्धारित पाठ्यक्रम (शहर के किसी प्रमुख साहित्यकार के योगदान/स्वतंत्रता पूर्व के समाचार पत्रों की भूमिका/किसी प्रसिद्ध पत्रकार की जीवनी/राजस्थान के विभिन्न समाचार पत्रों में स्वतंत्रता संग्राम की भूमिका) में से किसी भी एक विषय पर एसाइंमेंट तैयार करके उपस्थित होना होगा। बिना एसाइंमेंट के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं विद्यार्थी की होगी। विद्यार्थी अपना वैधानिक परिचय पत्र साथ में लावें।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top