HimachalPradesh

तकनीकी विवि में स्पॉट काउंसलिंग में बी फार्मेसी की सीटें आवंटित

हमीरपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में बुधवार को बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) में प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में मेरिट के आधार पर 325 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की है। जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई है, उन्हें 12 सितंबर तक संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी। वहीं, 11 सितंबर को बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री) और 12 सितंबर को बीटेक (लेटरल एंट्री) की काउंसलिंग तकनीकी विवि परिसर में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी। बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की काउंसलिंग संबंधित शिक्षण संस्थानों में 12 सितंबर को होगी। एमएससी भौतिकी और पर्यावरण विज्ञान, एमबीए पर्यटन, योग और एमटेक (सीएसई) की काउंसलिंग 11 सितंबर को तकनीकी विवि परिसर में होगी। एमटेक(सीई), एमटेक (ईवीटी) की काउंसलिंग 11 सितंबर को संबंधित शिक्षण संस्थानों में होगी। एमबीए और एमसीए की काउंसलिंग 12 सितंबर को संबंधित शिक्षण संस्थानों में प्रस्तावित है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top