Bihar

आयुष्मान कार्ड स्वीकार नहीं करता  दरभंगा का आर बी मेमोरियल अस्पताल, गरीब मरीजों के परिजन नाराज़

दरभंगा: आरबी मेमोरियल अस्पताल।

दरभंगा, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में दरभंगा के प्रतिष्ठित निजी अस्पताल आर बी मेमोरियल पर आयुष्मान भारत (पीएमPM-जेएवाई) योजना को लागू न करने को लेकर गरीब मरीजों के परिजनों ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने साफ़ शब्दों में कह दिया कि यहां आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जबकि पारस ग्लोबल हॉस्पिटल सहित जिले के कई निजी अस्पताल यह योजना दे रहे हैं।

एक मरीज के संरक्षक ने बताया, “हम बेहद निम्न आय वर्ग से आते हैं। आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद यहां हमें पूरी फीस जमा करने को कहा गया। यह गरीब मरीजों के साथ सीधा अन्याय है।” इसी तरह अन्य परिजनों ने भी शिकायत की कि अस्पताल प्रबंधन इलाज को महज़ कमाई का साधन मान रहा है और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की अनदेखी कर रहा है।

सूत्रों के अनुसार, अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने स्वीकार किया कि संस्थान ने अब तक आयुष्मान भारत योजना से समझौता नहीं किया है। परिजनों ने इसे “संवेदनहीनता और मुनाफाखोरी” करार देते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग और जिला स्वास्थ्य समिति पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि राज्य स्वास्थ्य विभाग को तुरंत कार्रवाई करते हुए अस्पताल को योजना में शामिल कराने की दिशा में कदम उठाना चाहिए और यह स्पष्ट करना चाहिए कि अब तक यह अस्पताल सूचीबद्ध क्यों नहीं है।

गरीब मरीजों और उनके परिजनों की मांग है कि आर बी मेमोरियल को शीघ्र ही आयुष्मान भारत से जोड़ा जाए और चिकित्सा विभाग इस मामले में जवाबदेही तय करे, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उनका ह क मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra

Most Popular

To Top