
रांची, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । यूथ क्लब काली पूजा समिति नवा टोली की ओर से रविवार को निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में वोटर कार्ड,आयुष्मान कार्ड, अबुआ स्वास्थ्य कार्ड और राशन कार्ड बनवाया गया, जिसमें सैकडों लोग ने इस कैंप का निशुल्क लाभ लिया।
इस आयोजन में काली पूजा समिति के राजा सिंह, अजय श्रीवास्तव, प्रदीप राजगढ़िया,प्रभात ठाकुर, राजू ठाकुर , विशाल सिंह,संदीप ठाकुर ,दिलीप वर्मा, निशांत यादव, सौरभ, छोटू सरावगी, अशोक सरावगी, अभिषेक सिंह, मनोज तिवारी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
