
हमीरपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( आयुष्मान भारत) के 7 सफल साल पूरा करने पर 55 करोड़ से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए हैं।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के साथ देश के विकास को गति देने का काम किया है और आँकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। स्वास्थ्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब और मध्यम वर्ग की चिंताओं को प्राथमिकता दी है और 7 वर्ष पूर्व आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की। आज आयुष्मान भारत योजना के 7 वर्ष पूरा होने पर आँकड़े इस इस योजना की सफलता की गवाही दे रहे हैं। अब यह योजना देश के गरीब-वंचितों के लिए वरदान साबित हो रही है। आयुष्मान भारत केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं रही, बल्कि अब यह एक स्वास्थ्य क्रांति का प्रतीक बन चुकी है, जिसने 55 करोड़ से ज्यादा लोगों की जिंदगी में सीधा असर डाला है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज 12.34 करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों (या लगभग 55 करोड़ लाभार्थियों को) मुहैया कराना है। अब तक 42 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जिससे करोड़ों परिवारों को निजी और सरकारी अस्पतालों में बिना एक रुपया खर्च किए इलाज का अधिकार मिल चुका है। इस योजना ने हर वर्ष लगभग 6 करोड़ लोगों को गरीबी में गिरने से बचाया है। आयुष्मान भारत योजना ने 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी राहत प्रदान की है। इस योजना के अंतर्गत 496 करोड़ रुपये से अधिक का मुफ्त इलाज केवल बुज़ुर्गों को दिया गया है।
उन्हाेने बतया कि देशभर में 1.8 लाख से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए गए हैं जो गांव-गांव और कस्बों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इन केंद्रों पर अब तक 5.7 करोड़ से अधिक वेलनेस सेशन आयोजित किए जा चुके हैं। यहां आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को 14 से 63 तरह के टेस्ट मुफ्त में उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे प्रारंभिक अवस्था में बीमारियों की पहचान संभव हो पा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
