हमीरपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। तकनीकी विवि के डिपार्टमेंट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई, जिसमें दो दिन निबंध लेखन, संस्कृत श्लोक, फ्रूट कार्विंग, प्रश्नोतरी, दो मिनट की बात, मॉकटेल, रस्साकशी और यात्रा ब्लॉग की स्पर्धा हुई।
प्रश्नोतरी में अद्वैत और गौरव की टीम ने पहला, सक्षम और आर्यन की टीम ने दूसरा और नेहा व विशाल की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। निबंध लेखन में राहुल प्रथम, अद्वैत कौशल द्वितीय और इप्सा ने तृतीय स्थान हासिल किया। फ्रूट कार्विंग में शाहिद अंसारी ने पहला स्थान हासिल किया। मॉकटेल में अतुल पहले स्थान पर रहा। दो मिनट की बात में राहुल धीमान विजेता रहा। यात्रा ब्लॉग में सुकन्या की टीम विजेता और शिवानी की टीम उपविजेता रही। संस्कृत श्लोक में आरती प्रथम, दीपाली ने द्वितीय स्थान हासिल किया। बोलने में कठिन शब्द में किशिता प्रथम, हंसिका द्वितीय और दीपाली तृतीय स्थान पर रही। मॉडल प्रदर्शनी में आदर्श की टीम प्रथम रही। कल्चरल वॉक में तनवी प्रथम, पलक और निखिल द्वितीय और शिवानी व किशिता संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। फॉलो द बीट में मोहित ने पहला, शंभू ने दूसरा और गार्गी तीसरे स्थान पर रही। गुलाब जामुन में आयुष सांख्यान विजेता रहा।
पर्यटन विभाग ने सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस वर्ष का विश्व पर्यटन दिवस थीम पर्यटन और सतत परिवर्तन विषय पर मनाया गया, जिसमें पर्यटन विभाग के अलावा बीएचएमसीटी और अन्य विभागों के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ विनित, डॉ आयुष, पायल सूद, अजय कुमार मौजूद रहे।
———————–
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
