Uttar Pradesh

आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर ने राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय की परखी स्वास्थ्य सुविधााएं

आयुर्वेद महाविद्यालय में मरीज से वार्ता करते मंत्री डॉ दयाशंकर (फोटो)

वाराणसी, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ने औचक निरीक्षण किया और वहां चिकित्सीय सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता तथा साफ़-सफ़ाई की स्थिति की जांच की। मंत्री डॉ दयाशंकर ने मरीजों को उनकी समस्याओं को सुना और चिकित्सकों को गुणवत्तापूर्ण उपचार देने के लिए निर्देशित किया।

डॉ दयाशंकर ने आयुर्वेद महाविद्यालय में मरीजों के लिए स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए प्राचार्य से ध्यान देने के लिए कहा। दवा कक्ष में पहुंच कर मंत्री ने लोगों के पर्चे पर लिखी दवाओं को पढ़ा और अधिक मांग वाली दवाओं की जानकारी ली। उन्होंने दवा की कमी न होने पाने के लिए निर्देश देते हुए समय पर आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। इस अवसर पर आयुर्वेद महाविद्यालय के चिकित्सकों सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top