HEADLINES

पारंपरिक ज्ञान को आधुनिक नवाचारों से जोड़ने के लिए आयुष एक सशक्त स्तम्भः प्रतापराव जाधव

दिल्ली के सरिता विहार स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) में दो दिवसीय विभागीय सम्मेलन-2025 का शुभारंभ करते हुए

नई दिल्ली, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में आयुष चिकित्सा पद्धतियाें ने अभूतपूर्व विस्तार एवं वैश्विक पहचान प्राप्त की है। इनके जरिए देश एक स्वस्थ, सक्षम और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

जाधव ने बुधवार को सरिता विहार स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में दो दिवसीय विभागीय सम्मेलन-2025 के उद्घाटन समारोह में यह बात कही? जाधव ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में पारंपरिक ज्ञान को आधुनिक नवाचारों से जोड़ते हुए आयुष को प्रतिराेधात्मक, प्रोत्साहनात्मक और समग्र स्वास्थ्य देखभाल का सशक्त स्तंभ बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं राज्यों में क्षमता निर्माण पर केन्द्रित है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाना, आयुष संस्थानों को सक्षम करना और भविष्य के लिए एक मजबूत ढांचा तैयार करना है।

इस मौके पर ‘आयुर्विद्या एडवांस सेंटर’ का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि एआईआईए की यह अत्याधुनिक डिजिटल पहल आयुर्वेद शिक्षा में डिजिटल लर्निंग और संचार को नई दिशा देगी। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित यह केन्द्र आयुर्वेद को और अधिक सुलभ, सहभागी एवं प्रभावी बनाएगा। यह पहल प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण को साकार करने का एक सशक्त कदम है।

एआईआईए में आयुष बीमा संबंधी मामलों के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट का भी शुभारंभ किया गया है।

यह महत्वपूर्ण पहल हितधारकों को समयबद्ध और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही जनता काे आयुष बीमा योजनाओं की जानकारी देने और उनके लाभ सुनिश्चित कराने में अहम भूमिका निभाएगी।

———–

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top