Uttrakhand

आयुष, हिमांशु, शामिद, जीशान व आकाश 23वीं नैनी ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में शीर्ष पर

23वीं नैनी ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता आरंभ हो गई है। प्रतियोगिता में खेलते खिलाड़ी।

नैनीताल, 29 जून (Udaipur Kiran) । पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में नैनीताल के गोवर्धन हाल स्थित सेवा समिति सभागार में 23वीं नैनी ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता आरंभ हो गई है। प्रतियोगिता में दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, रुद्रपुर, शाहजहांपुर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, नैनीताल, काशीपुर, भवाली, देहरादून व नेपाल से लगभग 120 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें 49 अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतियोगिता स्विस लीग पद्धति पर सात चरणों में खेली जा रही है।

रविवार को प्रतियोगिता के चार चरणों के मुकाबलों पूरे हुए। मुकाबलों की शुरुआत संस्था के ऑरबिट्रेटर शेर सिंह बिष्ट, नीरज साह व दिव्यांशु तिवारी ने कराई। चौथे चरण के एक रोमांचक मुकाबले में रुद्रपुर के भव्य अरोरा व नेपाल की दीर्घा जोशी के बीच मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। जबकि शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के आयुष सक्सेना ने देहरादून के अमित ढोंढियाल, दिल्ली के हिमांशु मुदगल ने नैनीताल के देवेश बर्गली, मुरादाबाद के मोहम्मद शामिद ने हल्द्वानी के राजेंद्र राणा, मुरादाबाद के जीशान अली ने काशीपुर की तान्या पांडे और दिल्ली के आकाश श्रीवास्तव ने हल्द्वानी के ललित लमकोटी को हराकर चार में से पूरे चार अंक अर्जित किए हैं।

वहीं नेपाल की दीर्घा जोशी, रुद्रपुर के श्रेयांशु शाहू और देहरादून के रोहित राणा व अमित ढोंढियाल 3.5 अंकों के साथ प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर टिके हुए हैं। प्रतियोगिता में ईश्वरी दत्त तिवारी, डीके जोशी, जुबैर सिद्दीकी, अनिल कुमार, धीरेंद्र बिष्ट, तोषित तिवारी, विमला तिवारी आदि योगदान दे रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top